Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

एसडीएम बने विवेक व संध्या से मिले विधायक संदीप पटेल व पूर्व विधायक नीलम करवरिया, दी बधाई

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के तेन्दुआ कला गांव मे पीसीएस परीक्षा क्वालीफाई कर एसडीएम बने भाई बहन विवेक कुमार सिंह व संध्या सिंह से मिलने वालों का तांता लगा रहा। करीबीयों व रिश्तेदारों ने मिलकर व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। 
गुरुवार को दोपहर विधायक मेजा संदीप पटेल ने विवेक व संध्या से मिलकर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना किया। विधायक ने कहा कि विवेक व संध्या ने प्रदेश मे प्रयागराज का नाम रोशन किया है। एसडीएम बने भाई बहन के पिता कृष्ण कुमार सिंह व माता प्रतिमा सिंह को भी बधाई दी।
 
SV News

वहीं दोपहर बाद पूर्व विधायक मेजा नीलम करवरिया ने भी पंहुचकर विवेक व संध्या को बधाई दी। पूर्व विधायक ने कहा कि विवेक व संध्या ने पीसीएस परीक्षा क्वालीफाई कर मेजा का नाम रोशन किया है। पूर्व विधायक ने विवेक व संध्या को सम्मानित किया। विवेक व संध्या से मिलने व बधाई देने के लिए करीबीयों व रिश्तेदारों का तांता लगा रहा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad