मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। दीपावली के पूर्वसंध्या पर मांडा क्षेत्र के बाजारों में पुलिस चौकसी तेज रही। बाजारों में पुलिस गश्त कर यातायात जाम न हो इसका ध्यान देती रही ।
रविवार सायं से देर रात तक इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार, एसएसआई राम केवल यादव, चौकी इंचार्ज दिघिया हरिश्चन्द्र शर्मा, दरोगा गुरु प्रसाद प्रजापति क्षेत्र के दिघिया, चिलबिला, बम्हनी हेठार, नहवाई आदि बाजारों में गश्त कर दुकानों के सामने भीड़ न लगाने तथा राजमार्ग पर पटाखे न दागने की अपील करते रहे । भारतगंज कस्बे में चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह भी पुलिस कर्मियों के साथ मुस्तैद रहे ।