A.Rajesh Shukla Group Editorरविवार, अक्टूबर 09, 2022
0
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई थाना क्षेत्र के परानीपुर गांव में रविवार दोपहर में ताश में हार जीत को लेकर अवैध तमंचे से फायर झोंक दिया जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परानीपुर गांव निवासी संदीप मिश्र (25) पुत्र उमाशंकर, महेंद्र (26) पुत्र शिवजी मिश्र सहित गांव के ही दो तीन अन्य युवक ताश खेल रहे थे। हार जीत को लेकर महेंद्र मिश्र और संदीप के बीच मारपीट हो गया। शाम होते-होते महेंद्र मिश्र ने अवैध तमंचे से संदीप पर फायर झोंक दिया जिससे संदीप बुरी तरह से घायल हो गया।
मामला यही नहीं रूका बल्कि और आगे बढ़ गया। महेंद्र के परिवाजनों ने संदीप के घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों पर लाठी-डंडे से हमला कर चुटहिल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर जेवनिया पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप अवस्थी घायल को हास्पिटल प्रयागराज भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गये। घटना की जानकारी होने पर कोतवाल मेजा सहित भारी संख्या में पुलिसबल परानीपुर गांव पहुंच गई।
नमस्कार
1986 में "मेजा टाइम्स" के नाम से साप्ताहिक अखबार का प्रकाशन शुरू किया। जानकारी न होने के कारण अखबार का विकास नहीं हो पाया। लंबे अंतराल के पश्चात 2001से "यमुनापार की गाथा" साप्ताहिक का कुछ साथियों के साथ शुभारम्भ किया। 2003 में अन्य दैनिक अखबारों में बतौर उप संपादक के रूप में कार्य करता रहा। 2015 में "सूरज़ वार्ता" हिन्दी दैनिक का प्रकाशन शुरू किया। लोग जुड़ते गये और लोगों के सहयोग, निष्ठा और परिश्रम ने अखबार को अच्छे मुकाम पर पहुंचाया। इस सफलता के पीछे सहयोगियों के साथ ही क्षेत्र के लोगों के सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद का हृदय से धन्यवाद... राजेश शुक्ला (समूह संपादक)
Copyright
कापीराइट: कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल न करें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख surajvarta.in और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है। लेख/समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कापीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है।