श्रीराम कथा के छठे दिन कथा श्रोताओं की रही भारी भीड़
मेजारोड, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजारोड स्थित डीजीएस गेस्ट हाउस मे दिव्यांगोत्थन श्रीराम सेवा ट्रस्ट (न्यास) मेजा प्रयागराज के बैनर तले चल रहे सात दिवसीय श्रीराम कथा के छठे दिन रविवार को तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के मुख से कथा सुन श्रोता आनंदित हो गए। श्री राम कथा के छठे दिन भक्तों की भारी भीड़ जुटी।
विधायक कोरांव राजमणि कोल ने कथा मंच से युवाओं को जागरूक करते हुए अपने विचार रखे। तत्पश्चात महाराज ने उन्हें मंत्री बनने का आशीर्वाद दिया और कथा को आगे बढ़ाते हुए जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि हमारी संस्कृति आज भी आदिवासियों को गले लगाती है। वहीं महाराज ने सुंदर भजनों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन सुन कथा श्रोता झूम उठे। सारा वातावरण भक्तिमय रहा। सुंदर भजनों पर मंत्रमुग्ध हुए भक्त स्वामी रामभद्राचार्य के भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
इस मौके पर डीआईजी एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विभव नाथ भारती, पूर्व जिला अध्यक्ष शिवदत्त पटेल, मुन्नन शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता जयशंकर पाण्डेय, अधिवक्ता अभिषेक तिवारी टिंकू, इंद्र देव शुक्ला उर्फ राजू, अखिलेश मिश्रा, अधिवक्ता तनय पाण्डेय, गौरव पाण्डेय, गिरीश दुबे, आलोक मिश्रा, विनय पाण्डेय, राजू पाण्डेय, विकास तिवारी (विक्की), पूर्व प्रमुख नंदलाल भारती, शिक्षक रमाकांत मिश्रा, डॉ चंद्रमोहन सिंह, भाजपा नेता योगेश शुक्ला, विजय कांत मिश्रा, बसपा नेता भामे शुक्ला, ब्लाक प्रमुख कोरांव मनोज कुमार, राजू पाण्डेय सहित सैकड़ों कथा श्रोता महिला व पुरुष मौजूद रहे।