मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य की आज से सात दिवसीय भव्य रामकथा का शुभारंभ हो गया। बारिश के चलते पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य का काफिला कार्यक्रम स्थल देर से पहुंचा। सबसे पहले उनका काफिला मेजा रोड के लखनपुर स्थित डाक बंगले पर पहुंचा,जहां पर पहले से भक्त दर्शन के लिए मौजूद रहे।
विश्राम के बाद पीठाधीश्वर आयोजक दिव्यांग उत्थान श्री राम सेवा ट्रस्ट (न्यास) मेजा द्वारा निर्धारित स्थल डीजीएस गेस्ट हाउस के कथा स्थल पर पहुंच कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कथा का शुभारंभ किया।
इस दौरान क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ सी ओ मेजा विमल किशोर मिश्र और एस ओ धीरेंद्र सिंह गुरु के आशीर्वाद प्राप्त किया।
बता दें कि सरकार द्वारा पद्मभूषण पुरस्कार प्राप्त दिव्य ज्ञान प्राप्त अलौकिक संत स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा युवाओं के श्रीराम विषयक सात दिवसीय कथा का शुभारंभ किया।इस मौके पर भारी पुलिस बल के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।