घूरपुर, प्रयागराज (अमरसिंह निषाद)। यमुनापार क्षेत्र के ऐतिहासिक सुजावन देव धाम पर लगने वाले भव्य मेले को देखते हुए घाट एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अधिकारी यमुना घाट पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
शनिवार को खंड विकास अधिकारी जसरा तहसीलदार बारा, थानाध्यक्ष घूरपुर समेत कई अधिकारी गण मंदिर प्रांगण पहुंचकर निरीक्षण किया। सुजावन देव मंदिर के महंत ज्ञानेंद्र गोस्वामी ने बताया कि अभी तक घाट की कोई साफ सफाई नहीं की गई है। 26-27 अक्टूबर को मेला लगना है जिसमें दो से तीन लाख की तादाद में श्रद्धालु आएंगे और घाटों पर काफी कीचड़ है। स्नान में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। जिससे स्नानार्थियों को काफी दिक्कत होगी। महंत ने बताया कि घाट की साफ सफाई एवं पानी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था पेयजल की व्यवस्था कराई जानी अति आवश्यक है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मेले से पहले कार्य कराया जाएगा।