मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर में पेयजल योजना के कार्यों का जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने निरीक्षण किया। बता दें कि मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी वीएस व अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे के अधिकारी द्वारा पेयजल योजना 'जल जीवन मिशन' के अंतर्गत हलिया विकासखण्ड के गांव लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ मे कराए जा रहे पेयजल योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य का गुणवत्ता सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की कोई शिकवा बर्दाश्त नही किया जाएगा।