कोना गांव मे एकादशी पर भाजपा नेता ने नदी की आरती उतार प्रज्वलित किया दीप
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के कोना गांव मे भाजपा नेता ने शुक्रवार को देवथान एकादशी पर टोंस नदी के किनारे नदी की आरती उतारी और दीप जलाए। देवथान एकादशी के अवसर पर कोना गांव में आयोजित टोंस नदी के आरती महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप मे पंहुचकर भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने कोना गांव सहित प्रयाग के समस्त नागरिकों के सम्पूर्ण मंगल के लिए जगत पिता भगवान विष्णु से प्रार्थना किया। टोंस नदी की आरती प्रारंभ करने के लिए आयोजको का अभिनंदन करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि गंगा हमारी पवित्र नदी है और देश की सभी नदिया गंगा स्वरूप हैं। नदी की बहती जलधारा गंगा नदी में मिलकर गंगा बन जाएगी। इसलिए हम सभी को चाहिए कि जितनी चिंता हम गंगा की करते हैं, उतनी ही नदियों की चिंता करनी चाहिए।
श्री शुक्ल ने आगे कहा की हम सभी सनातनी हिंदुआदिकल से प्रकृति के सभी अंशो में दैवीय शक्तियों का आध्यात्मिक साक्षात्कार करते हुए उनके साथ एकात्मता का अनुभव करते रहे हैं। नदियों, जलाशयों, वनों, वृक्षों, वनस्पतियों, पहाड़ों, खेतों व पशुओं आदि के बारे में हमारा दैवीय दृष्टि कोण हमारे आध्यात्मिक जीवन दर्शन से पोषित रहा है। प्रकृति की समस्त शक्तियों के प्रति हमारी आस्था और हमारा विश्वास भारतीय जीवन दर्शन की सबसे अनूठी बात रही है। प्रकृति की शक्तियों के प्रति हम सब का विनम्र भाव ने ही देश के प्रत्येक गांव एवं नगरों मे ग्राम देवताओं एवं नगर देवताओं ने प्राण प्रतिष्ठा की है। हजारों साल से गांव एवं नगर देवताओं ने मनुष्य कृत एवं प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ मनो वैज्ञानिक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया है। श्री शुक्ल ने सभी ग्रामवासियों से आह्वान किया है कि देवोत्थान एकादशी के दिन पूजा करें एवं उत्सव मनाए। इससे हमारी सामूहिक चेतना जागेगी। कार्यक्रम के आयोजक रहे विनय शुक्ल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ अमरेश तिवारी, रंगलाल निषाद, राकेश तिवारी, हृदेश मिश्रा, शशिकांत पाण्डेय, हरिमोहन पाण्डेय, रामचंद्र शुक्ल, शिवकैलाश निषाद सहित कई लोग मौजूद रहे।