लखनऊ (राजेश सिंह)। मुख्यमंत्री आवास से करीब 500 मीटर की दूरी पर गौतमपल्ली इलाके में पेड़ पर एक युवक चढ़ गया। उसने गले में फंदा डाल रखा था और माइक लेकर मुख्यमंत्री से मिलवाने की जिद कर रहा था। पेड़ से वह कुछ पर्चे भी फेंक रहा था। जिस पर लिखा था कि हिंदू-देवी देवताओं का जो अपमान करे हम उसे वोट क्यों दें। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली सुधीर कुमार, एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा व अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक के द्वारा फेंके गए पर्चे उठाए। माइक लेकर पुलिस ने युवक से मान मनौव्वल भी की। इसके अलावा मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन भी दिया। करीब दो घंटे की मान मनौव्वल के बाद युवक को नीचे उतार लिया गया। हालांकि पुलिस उसे लेकर थाने चली गई है। एसीपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि वह मुजफ्फरनगर के मौराकला हिलौली का रहने वाला कल्लू है। बताया जा रहा है कि युवक के पास पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की फोटो भी थी। लेकिन पुलिस ने इस बात से इंकार किया है।
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली के मुताबिक, कल्लू ने बताया कि उसे गांव में मकान बनवाने के लिए पट्टे की जमीन चाहिए। वह मकान बनवाना चाहता है। पर जमीन नहीं मिल रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि कल्लू ने मुजफ्फरनगर में अपनी तहसील या फिर जिलाधिकारी के पास कोई इस संबंध में प्रार्थनापत्र नहीं दिया है। न ही अब तक कभी सीएम से मिलने के लिए कोई अर्जी लगाई थी। घरवालों से बात की गई तो पता चला कि कल्लू को हाइपर टेंशन की बीमारी है। उसका इलाज भी चल रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस को सिपुर्द कर दिया जाएगा।