जुटेंगे साधु संत, गणमान्य जन एवं पार्टी के नेता व कार्यकर्ता गण
प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षामंत्री, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के जन्मजयंती 22 नवम्बर मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं निवर्तमान प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह के आयोजकत्व में संगम तट पर यज्ञ-हवन, पूजन एवं भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए आयोजक नरेन्द्र सिंह एवं जगत्गुरु आगमानन्द जी सहित सपा के पूर्व प्रत्याशी संदीप यादव, दान बहादुर मधुर, देवेन्द्र सिंह राहुल, शिबलू सिंह आदि कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं।
उक्त जानकारी देते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने बताया है कि कार्यक्रम सुबह 9 बजे पूजन, हवन से शुरू होगा।
11बजे से नेताजी के आदर्शो, सिद्धांतों पर चर्चा -परिचर्चा एवं दोपहर बारह बजे से भंडारा प्रारंभ होगा जो सायं 5बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में भारी संख्या में साधु संत एवं पार्टी के नेता, कार्यकर्त्ता सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।