रात में हुई थी किसी से चैटिंग
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के थरवई थाना क्षेत्र के चालीस नंबर गुमटी के पास रहने वाले हेड कांस्टेबल के बेटे यश रघुवंशी (17) ने कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। थरवई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्रतापगढ़ पुलिस लाइन ट्रेनिंग सेंटर में तैनात हेड कांस्टेबल राहुल यादव थरवई क्षेत्र के चालीस नंबर गुमटी के पास मकान बनवाकर परिवार सहित रहते हैं। उनकी पत्नी दो बेटों व एक बेटी के साथ उक्त मकान में रहती हैं। बड़ा बेटा यश रघुवंशी शांतिपुरम के एक कॉलेज में 12वीं का छात्र था। मंगलवार की रात यश खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। सुबह वह देर तक नहीं उठा तो मां ने आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं दिया। कमरा अंदर से बंद था। मां ने खिड़की से झांका तो वह दंग रह गई। आसपास के लोग एकत्र हुए और दरवाजा तोड़कर यश को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर एसीपी चंद्रपाल सिंह व इंस्पेक्टर थरवई ओम प्रकाश पहुंच गए। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि यश की रात में किसी से चैटिंग हुई थी। एसीपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।