प्रयागराज (राजेश सिंह)। कमिश्नरेट प्रयागराज में कई निरीक्षक/उपनिरीक्षकों के स्थानान्तरण किये गये हैं। पुलिस कमिश्नर जोगेन्दर कुमार ने तत्काल प्रभाव से उक्त स्थानांतरण किया है।
1-निरीक्षक संतोष कुमार पाण्डेय को *अतिरिक्त निरीक्षक थाना शंकरगढ़* से *प्रभारी निरीक्षक थाना थरवई* स्थानान्तरित किया गया ।
2-निरीक्षक ओम प्रकाश को *प्रभारी निरीक्षक थाना थरवई* से *प्रभारी निरीक्षक संगम पर्यटन थाना* स्थानान्तरित किया गया ।
3-उपनिरीक्षक प्रीतम कुमार तिवारी को *प्रभारी चौकी मेंहदौरी थाना शिवकुटी* से *थानाध्यक्ष उतरांव* स्थानान्तरित किया गया ।
4-उपनिरीक्षक अनुभव सिंह को *प्रभारी रिट सेल नगर जोन* से *थानाध्यक्ष लालापुर* स्थानान्तरित किया गया ।
5-उपनिरीक्षक पंकज कुमार त्रिपाठी को *थानाध्यक्ष उतरांव* से *गैर कमिश्नरेट स्थानान्तरण पर रवाना हेतु पुलिस लाइन्स* स्थानान्तरित किया गया ।
6-उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्र को *थानाध्यक्ष लालापुर* से गैर *कमिश्नरेट स्थानान्तरण पर रवाना हेतु पुलिस लाइन्स* स्थानान्तरित किया गया