प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर गंगापार के सहसों में शुक्रवार को ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित होकर बोलेरो हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। बोलेरो में बराती थे जो शहर के करेली से प्रतापगढ़ वापस लौट रहे थे। हादसे में बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
फूलपुर थाना क्षेत्र के सहसों के थानापुर गांव के सामने प्रयागराज से बरात में शामिल होकर वापस लौट रहे बोलेरो को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में भिड़ गई। हादसे में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थाना थानाध्यक्ष थरवई लोकेंद्र त्रिपाठी ने घायलों को एसआरएन अस्पताल में भिजवाया तथा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज से करेली प्रयागराज बरात गई थी। वहां से शुक्रवार की भोर में बोलेरो वाहन से बराती वापस लौट रहे थे। थानापुर पेट्रोल पंप के पास बोलेरो पहुंची थी कि उसके पीछे चल रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दिया। इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में तेजी से जाकर भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
बोलेरो में सवार अख्तर शेख (45) निवासी मिढ़ौली जगदीशपुर, थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ की मौके पर मौत हो गई। बोलेरो में बैठे गांव के ही माजिदा बानो, समीम, समीर, साबिया व जैद घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थरवई थानाध्यक्ष लोकेंद्र त्रिपाठी घायलों को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भिजवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा घटना की सूचना उनके परिजनों को दी।