प्रयागराज (राजेश सिंह)। झूंसी में जीटी रोड पर स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार में देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची ऊंची लपटें उठते देख भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग से सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। पूरी बिल्डिंग खंडहर में तब्दील हो गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। दुकान मालिक और परिजन गहरे सदमे में हैं।