प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके में रहने वाली एक छात्रा की शादी घर वालों ने तय की तो उसका दोस्त आपे से बाहर हो गया। उसने छात्रा की एडिटेड फोटो उसी के फेसबुक एकाउंट पर अपलोड कर दी। घर वालों को धमकी दी कि अगर शादी की तो पूरे परिवार को मार दूंगा। छात्रा के घर वालों ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुट्ठीगंज की रहने वाली एक छात्रा की दोस्ती राजरूपपुर के रहने वाले रोहित बघेल के साथ थी। घर वालों को यह बात पता चली तो उन्होंने छात्रा की शादी तय कर दी। जनवरी 2023 में छात्रा की शादी होने वाली थी। इस बात की जानकारी जैसे ही रोहित को हुई उसने बवाल शुरू कर दिया। पहले तो उसने छात्रा को धमकी दी फिर उसी के फेसबुक प्रोफाइल पर एडिटेड अश्लील फोटो अपलोड कर दी। छात्रा के घर वालों को पता चला तो वे सकते में आ गए। छात्रा के घर वालों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने धमकी दी कि अगर शादी की तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। इसके साथ ही उसने छात्रा की बड़ी बहन का फेसबुक एकाउंट हैक कर वहां पर भी कई फोटो अपलोड कर दी। इसके बाद उसे परिवार वालों से किसी तरह संपर्क कर 14 जून को समझौता किया गया। उसने लिखकर दिया कि अब वह कुछ नहीं कहेगा लेकिन वह माना नहीं। छात्रा की जहां शादी तय हुई थी, रोहित वहां भी पहुंच गया। उसे भी धमकी दी कि शादी किया तो जान से मार देगा। लड़के ने छात्रा को फोन कर पूरी बात बताई। इसके बाद छात्रा के घर वाले मोहम्मद अली पार्क पहुंचे जहां पर रोहित बघेल की पारिवारिक दुकान है। वहां पिता और पुत्र कोई नहीं मिला। घर वालों ने आस पास वालों को पूरी बात बताई। वह घर लौटे तो थोड़ी देर बाद रोहित की मां भी पहुंच गई। उसने अपने बेटे का ही पक्ष लिया और घर वालों को धमकाकर कहा कि कोई कुछ नहीं कर पाएगा। इसके बाद छात्रा की मां ने मुट्ठीगंज के थानाध्यक्ष से मुलाकात की और पूरी बात लिखकर तहरीर दी। रोहित बघेल और उसकी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसओ ने बताया कि रोहित की तलाश की जा रही है।