प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे रंगदारी न देने पर दुकानदार को पीटने का मामला सामने आया है। कीडगंज में एक मोबाइल दुकानदार को रंगदारी न देने पर कुछ लड़कों ने जानलेवा हमला कर दिया। कीडगंज निवासी रितेश यादव ने मुदित उसके भाई अंकित और मोनू जायसवाल व 10 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमला करने और रंगदारी मांगने का कीडगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि बाईकाबाग में उसकी मोबाइल की दुकान है। 31अक्तूबर की रात वह दुकान बंद करके घर लौट रहा था। इस दौरान आरोपियों ने उस पर रॉड व डंडे से हमला कर दिया।