प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे जीएसटी कार्यालय से पानी का बोतल गायब हो जाने से कर्मचारी पर केस दर्ज किया गया है। केंद्रीय माल और सेवा कर के अपर आयुक्त रूद्र प्रताप सिंह ने अपने ही कर्मचारी स्वामी वर्मा के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर के मुताबिक दिवाली पर वह अपने घर कानपुर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने जीएसटी भवन के विभागीय अतिथि भवन में आकस्मिक कार्मिक स्वामी वर्मा को एक ब्रांडेड कंपनी की पानी की बोतल दी थी। वापस आने पर उन्हें वह पानी की बोतल नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने सिविल लाइंस पुलिस से मदद मांगी। आखिर में बोतल दिलाने के लिए अफसर ने मुकदमा दर्ज करा दिया।