प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे प्रख्यात कथावाचक पं. देवकी नंदन ठाकुर की सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा शुक्रवार से शुरू हो रही है। कथा आलोपीबाग स्थित पटेल सेवा संस्थान के परिसर में होगी। कथा का समय दोपहर तीन बजे से शाम 6:30 बजे तक है। मुख्य अतिथि कमिश्नर विजय विश्वास पंत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। कथा के क्रम में छह नवंबर द यूथ टॉक विथ ठाकुरजी कार्यक्रम होगा, जिसमें कथा वाचक युवाओं से संवाद करेंगे। सात नवंबर को संगम पर दीपदान करेंगे। स्थानीय संयोजक अंतरिक्ष शुक्ल के अनुसार कथा के प्रस्तुति की तैयारी पूरी हो गई है। पंडाल में पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके पूर्व पं. देवकी नंदन ठाकुर शृंग्वेरपुर में राष्ट्रीय रामायण मेले में शामिल हुए।