गुनई गहरपुर गांव की रामलीला समापन के बाद दशहरे का मेला कल
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गुनई गहरपुर गांव मे चंद्रबिहारी श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजित रामलीला मे शुक्रवार को कलाकारों के द्वारा आज लक्ष्मण शक्ति, मेघनाद व रावण बध का मंचन किया जा रहा है। कलाकारों की ओर से इस शानदार अभिनय का मंचन देख दर्शक भावविभोर हो गए। रावण बध के बाद रामलीला का समापन होगा। शिक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि रामलीला समापन के बाद शनिवार यानी कल दशहरे का मेला आयोजित किया जाएगा। रामलीला का आयोजन मे मुख्य रुप से रामलीला कमेटी के प्रबंधक बालकृष्ण श्रीवास्तव, व्यवस्थापक धर्मराज यादव, अध्यक्ष राम कैलाश यादव, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव, निर्देशक वीरेंद्र कुमार गौड़, प्रेम विश्वकर्मा, वनवासी जैसल, भोला नाथ शर्मा, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, राजबहादुर यादव, विजयबहादुर यादव, राम निहोर उर्फ बब्बू यादव, रामकृष्ण यादव, राजकुमार श्रीवास्तव, भानु श्रीवास्तव, लल्लन कनौजिया, विनय यादव उर्फ पंडित, ठाकुर प्रसाद यादव, भोला नाथ यादव, मंगला प्रसाद यादव, मुलायम यादव, सुनील कुशवाहा, धर्मेंद्र यादव, कुलदीप यादव, गणेश कनौजिया, राजेंद्र प्रसाद पटेल, मंतोष कनौजिया, जितेंद्र गौड़, तनु श्रीवास्तव, महेश उर्फ पिंटू कनौजिया, विजयबहादुर कुशवाहा, शिवकुमार आदिवासी सहित सभी ग्रामवासियों का सहयोग रहा।