Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बस मे घर ले जाते समय कोरांव पुलिस ने महिला सीडीपीओ को पोषाहार के साथ पकड़ा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। कोरांव थाने की पुलिस ने मेजा की प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी को बस में घर जाते समय एक बोरी पोषाहार के साथ पकड़ लिया। बरामद पोषाहार के साथ पुलिस सीडीपीओ को थाने ले गई। पुलिस ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई है। इस मामले में कानूनी और विभागीय एक्शन लिया जाएगा। 
थाना प्रभारी कोरांव धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरांव तहसील क्षेत्र में राजपुर गांव निवासी मीरा देवी पत्नी कमला शंकर पटेल मेजा में बाल विकास परियोजना विभाग में सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। वर्तमान में वह प्रभारी सीडीपीओ का कार्यभार देख रही हैं। शुक्रवार को किसी ने कोरांव पुलिस को फोन पर सूचना दी कि बस से सरकारी पोषाहार ले जाया जा रहा है। पुलिस बल ने कोरांव के बैदवार रोड पर गोपाल विद्यालय के पास एक बस को रोक कर उसमें से एक बोरी पोषाहार के साथ प्रभारी सीडीपीओ मीरा देवी को अपनी हिरासत में ले लिया। 
पुलिस पोषाहार के साथ महिला सीडीपीओ को थाने पर ले गई और इस बारे में पूछताछ शुरू की। हालांकि बचाव में मीरा देवी गोलमोल जवाब देती रही। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कोरांव धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को फोन द्वारा जानकारी मिली थी कि गर्भवती महिलाओं तथा अति कुपोषित बच्चों को दिया जाने वाला सरकारी पोषाहार बोरी में भरकर बस में लादकर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर पोषाहार जब्त कर सीडीपीओ मेजा को हिरासत में लिया गया है। इस मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी मेजा तथा अन्य विभागीय अफसरों को दी गई है।विभागीय अफसरों के निर्देश पर मामले में कार्यवाही की जाएगी। 
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी विमल चौबे ने बताया कि प्रकरण की जानकारी मिली है। मामले से निदेशालय को भी अवगत करा दिया गया है। आरोप सही पाए गए तो जिलाधिकारी से अनुमति लेकर भ्रष्टाचार अधिनियम व आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफ़आइआर दर्ज करा कर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad