प्रयागराज (राजेश सिंह)। फाफामऊ में बीच सड़क बखेड़ा करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में एलएलबी के छात्र मोहम्मद आमिर बादशाह, नूर आलम तथा महेंद्र कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया है। फरार अभियुक्तों की तलाश चल रही है। रुदापुर फाफामऊ निवासी आमिर नगर निगम का चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहा था। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपितों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।
गिरफ्तार आरोपितों को रविवार शाम पुलिस लाइन सभागार में मीडिया के सामने पेश किया गया। एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को सड़क हादसे में सहदेव पटेल की मौत हो गई थी। इससे नाराज होकर कुछ लोग सड़क पर उतर आए और पुलिस, प्रशासन, सरकार विरोधी नारे लगाने लगे थे। पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने ओर हाथापाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।
करीब दो घंटे तक प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर जाम लगा रहा, जिससे आवश्यक सेवाओं को लेकर परेशानी उत्पन्न हुई थी। इस मामले में मो. आमिर बादशाह, जगत बहादुर, शमला देवी, विनोद कुमार, रामबहादुर, राजकुमार मौर्या, महेंद्र कुमार, अजय कुमार कुशवाहा, सुनील मौर्या, रामसुमेर, नूर आलम व 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद फाफामऊ थानाध्यक्ष आशीष कुमार, दारोगा विश्वेंद्र कुमार, बृजेश यादव की टीम ने तीन मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया। एसपी गंगापार ने लोगों ने कानून को हाथ में न लेने की भी अपील की है। उनका कहना है कि सड़क पर यातायात बाधित करना गंभीर अपराध है।