मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा कोतवाली के मेजाखास पहाड़ी पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट बाहर सड़क किनारे लावारिस बाइक मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने आसपास का काफी पता लगाया लेकिन कुछ पता नही चला। तीन घंटे बीतने पर भी किसी ने बाइक नहीं अपनाई। खबर मिलते ही मेजा कोतवाली के दरोगा गोविन्द राम पंहुचे और लावारिस बाइक का पता लगाने मे काफी प्रयास किए लेकिन कुछ पता नही चला। दरोगा गोविंद ने बताया कि बाइक स्प्लेंडर प्लस यूपी 70 एफयू 5635 है और बाइक का स्विच ऑन था। बाइक को कब्जे मे लेकर पुलिस बाइक मालिक का पता लगाने मे जुट गई है।