मेयर का चुनाव लड़ने की कर रहे तैयारी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद का परिवार अब हाथी की सवारी कर सकता है। एआईएमआईएम से शीघ्र ही नाता तोड़ने की घोषणा की जा सकती है। हालांकि इस संबंद में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
बाहुबली अतीक अहमद का परिवार ओवैसी से नाता तोड़ सकता है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन नगर निगम मेयर का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इसके संकेत उन्होंने पहले ही दे दिया था। कुछ दिन पहले हुई प्रेसवार्ता में शाइस्ता परवीन ने कहा था कि यदि बसपा सुप्रीमो मायावती चाहेंगी तो वह मेयर का चुनाव जरूर लड़ेंगी। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अतीक अहमद का परिवार बसपा में शामिल हो सकता है।
उम्मीद जताई जा रही है कि शाइस्ता परवीन बसपा के टिकट पर मेयर का चुनाव भी लड़ सकती हैं। कह यहां तक जा रहा है कि जिस दिन शाइस्ता परवीन बसपा में शामिल होंगी उसी दिन उन्हें बसपा से मेयर का प्रत्याशी बनाने की घोषणा भी बीएसपी कर सकती है। इस संबंध मे शाइस्ता परवीन ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।