प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी में कॉटन मिल तिराहे के पास बदमाशों ने एसबीआई का एटीएम लूटने का प्रयास किया। केबिन में घुसकर एटीएम छेड़छाड़ की और सीसीटीवी कैमरे पर टेप चिपका दिया। हालांकि एसीपी करछना व नैनी पुलिस की सक्रियता से बदमाश नाकाम रहे और वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। पुलिस के हूटर की आवाज सुनते ही बदमाश भाग निकले। घटना रात शनिवार 12.30 बजे के करीब हुई। नैनी में मिर्जापुर हाईवे पर कॉटन मिल तिराहे के पास स्थित एसबीआई एटीएम के बूथ में दो युवक पहुंचे। इनमें से एक ने नारंगी रंग की हुड वाली टीशर्ट पहन रखी थी जबकि दूसरा काले रंग की जैकेट पहने हुआ था।
सूत्रों का कहना है कि केबिन में घुसने से पहले ही टीशर्ट पहने हुए युवक ने अपना चेहरा हुड से ढंक लिया। जबकि उसके साथी का चेहरा खुला हुआ था। इसके बाद भीतर आकर एटीएम से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इससे पहले केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे पर टेप भी चिपका दिया। ताकि भीतर की गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सके। इसी दौरान केबिन में लगे सर्विलांस सिस्टम के जरिये एटीएम का रखरखाव करने वाली निजी कंपनी के अफसरों के पास इमरजेंसी एसएमएस पहुंच गया। जिसके बाद उन्होंने जानकारी दी तो एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान व इंस्पेक्टर नैनी बृजेश सिंह पहुंच गए। हालांकि इससे पहले ही पुलिस का हूटर सुनते ही दोनों बदमाश भाग निकले। पुलिस ने आसपास तलाश की लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला। डीसीपी यमुनानगर सौरभ दीक्षित ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाशों की तस्वीरें कैद हैं। फुटेज के सहारे उनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है।
एसबीआई के जिस एटीएम को लूटने की कोशिश की गई, उसमें कोई गार्ड तैनात नहीं था। इस संबंध में एसबीआई के अफसर अनिल सिन्हा ने बताया कि एटीएम का रखरखाव निजी कैश मैनेजमेंट कंपनियों के जिम्मे होता है। यह कंपनियां एटीएम केबिन के भीतर सर्विलंास सिस्टम लगवाती हैं। जिनमें सीसीटीवी कैमरों के साथ ही अलार्म व इमरजेंसी एसएमएस जैसे सिक्योरिटी फीचर होेते हैं। इसके अलावा हैदराबाद स्थित मुख्यालय से कैमरों से मिलने वाली लाइव फीड की 24 घंटे मॉनिटरिंग भी की जाती है।