मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में छह साल की मासूम से ट्यूशन टीचर ने अश्लील हरकत की। बच्ची ने घरवालों को आपबीती सुनाई तो वह स्तब्ध रह गए। पिता ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी कक्षा एक की छात्रा है। उसने बताया कि आरोपी पड़ोस मेें ही किराये पर रहता है, शाम को वह उसकी दोनों बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाता था।
रोज की तरह दोनों बच्चियां छह दिसंबर को भी ट्यूशन पढ़ने गई थीं। इसी दौरान बड़ी बेटी बाथरूम गई। आरोप है कि तभी सत्येंद्र ने उसके साथ अश्लील हरकत की। यही नहीं, उसने बच्ची को यह भी कहा कि वह यह बात किसी को भी न बताए। पिता ने बताया कि उस रात बच्ची ने घर आकर खाना नहीं खाया। सुबह स्कूल जाने से भी मना करने लगी तो मां ने डांटकर स्कूल भेज दिया। अगले दिन यानी आठ दिसंबर को स्कूल से आने बाद बच्ची ने दोबारा खाना खाने से मना किया तो मां ने उसे पास बैठाकर इसकी वजह पूछी।
इसके बाद बच्ची ने पूरी बात बताई तो मां स्तब्ध रह गई। पिता का कहना है कि पत्नी ने जानकारी दी तो वह आरोपी का इंतजार करने लगा। जैसे ही आरोपी आया, माता-पिता को देखते ही भाग निकला। इसके बाद पिता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर मेजा ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि पॉक्सो एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।