मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। यात्रा के आज चौथे दिन शाहपुर में रात्रि विश्राम के बाद सुबह प्रधान अजीत निषाद ने अपने समर्थको संग गांव कि सीमा तक पहुंचाया , मई गांव में यात्रा पहुंचने पर प्रधान पुष्पराज सिंह व पूर्व प्रधान राज प्रताप तिवारी ने अपने समर्थको संग स्वागत किया , झाड़ियाही गांव में प्रधान राजेश निषाद व महेंद्र तिवारी ने अपने समर्थको संग स्वागत किया, पिपराव पहुंचने पर अनूप तिवारी , रमेश सिंह ,बब्बू सिंह अपने समर्थको संग स्वागत किया, धनधुआ पहुंचे पर पूर्व प्रधानाचार्य बाल मुकुंद तिवारी , लाल बहादुर तिवारी , सुरेश मिश्र जी ने स्वागत किया, ककरही में रामू पांडेय और तेज बली सिंह पूर्व प्रधान ने स्वागत किया, पिपरहट में पंकज मिश्रा और लखापुर हरवारी में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ल ने अपने सैकड़ो समर्थको और गाजे बाजे के साथ स्वागत किया , पालपट्टी पहुंचने प्रधान अमीन सिंह ने सैकड़ो समर्थको संग स्वागत कर आरती और दीपदान में समलित हुए।
यात्रा के दौरान योगेश शुक्ल ने बताया दशकों से इसौता गांव के लोग देश भर में टावर और बड़ी चिमनी के निर्माण में लगे रहे है देश के औडोगिक विकास में यह के लोग ऊंचे ऊंचे टावर बनाने में अपने श्रम और साहस से योगदान देते रहे, ऊंचे टावर से अब तक इस गांव के सैकड़ो लोगो ने अपनी शहादत दी है इतनी दुर्घटनाओं का दंश झेल ने के बावजूद इस गांव के श्रमिको का हौसला नहीं टूटा है आज भी इस गांव के सैकड़ो श्रमिक राष्ट्र के औडोगिक विकास में अपना योगदान दे रहे, इसी प्रकार मेजा के दूर कोने का टौंस तटीय गांव शाहपुर कला के लोगो ने अपनी बदहाली से निपटने के लिए देश के कई महानगरों में जाकर स्वादिष्ट आइसक्रीम बनाने और बेचने का व्यवसाय शुरू किया इस गांव के नवजवानों के अलग अलग ब्रांड के आइसक्रीम इन महानगरों में देश की प्रतिष्ठित और बहु राष्ट्रीय कॉम्पनियो के आइसक्रीम को कड़ी चुनौती दे रहे हैं अपनी टौंस परिक्रमा के दौरान मैं इसौता के साहस और शाहपुर कला कि उदामिता को नमन करता हू।
यात्रा में आज सह यात्री अजीत सिंह, नागेंद्र केवट, उमा शंकर गांधी, योगेश मिश्रा, राज पति शर्मा, जय शंकर, मनोज, दीप चंद पटेल, भोले सिंह, रघुनंदन गुप्ता सहित सैकड़ों यात्री रहे।
प्रतिनिधि एवम यात्रा संयोजक विनय कुमार ने अपार समर्थन देने के लिए आभार प्रकट किया।