नैनी, प्रयागराज (अखिलेश शुक्ला)। बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी त्रिवेणी नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में 11वां विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मां वैष्णो भजन मंडल, किशन मेहता एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा तकरीबन आधा दर्जन आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। जिसे देख भक्तगण झूम रहे थे। कार्यक्रम में हनुमान नृत्य, काली तांडव, भगवान शंकर तांडव, दुर्गा मां द्वारा महिषासुर वध, राधा कृष्ण की फूलों की होली, दीपक नृत्य, शिव बारात में आ गए शुक्र सनीचर आ गए की झांकी भक्तों के लिए आकर्षक का केंद्र बना रहा । कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक बादल के द्वारा "जो राम को लाए हैं, हम उनको लाए हैं" "यूपी में फिर से हम भगवा लहराए हैं', भक्ति मय गीत से लोग भाव विभोर हो उठे। इस गीत पर सभी भक्तगण झूम रहे थे । भोर में किशन मेहता के द्वारा नारियल एवं तारा रुक्मिन की कथा भक्तों के बीच प्रस्तुत किया गया। जिसे सुनकर लोग भावुक हो गए। कार्यक्रम में सारी रात भक्तों की भीड़ जुटी रही। कलाकारों ने भक्ति मय गीत से खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।