मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा क्षेत्र में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।सरकारी, अर्द्ध सरकारी स्कूलों -कालेजों,स्वयं सेवी संगठनों व निजी प्रतिष्ठानों में धूमधाम से तिरंगा फहराया गया।इस दौरान स्कूलों -कालेजों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। मेजा के मेंडरा गांव स्थित एसजीटी पब्लिक स्कूल में नन्हे -मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व विविध खेलों की सुंदर प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया।इससे पूर्व संस्था के प्रिंसिपल पवन तिवारी ने तिरंगा फहराया।बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत कर तिरंगा को सलामी दी।
बच्चों का पीटी कार्यक्रम बेहद सराहनीय रहा।स्कूल के डायरेक्टर पत्रकार हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने का संकल्प दिलाया।इस मौके पर साधना,ममता,शिवानी,पूनम तिवारी,सोनी तिवारी और अन्य शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मेंडरा में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने तिरंगा फहराया।बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रामधारी बिंद ने बच्चों को उनके कार्यक्रम की सराहना करते हुए उत्साहित किया।इस मौके पर समस्त शिक्षक मौजूद रहे।