अलौकिक दृश्य देख भक्त हुए मंत्रमुग्ध
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गणतंत्र दिवस के पर्व पर जहां चारों तरफ देशभक्ति और तिरंगे का नजारा दिखा वहीं संगम तट पर स्थित लेटे हनुमानजी का मंदिर भी इससे अछूता नहीं रहा। वसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस एक ही दिन पड़ने पर लेटे हनुमानजी मंदिर में बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। संगम स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं ने बड़े हनुमानजी मंदिर में भी हाजिरी लगाई। साथ ही रामजानकी मंदिर में भी मत्था टेका। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा बंदोबस्त किया गया था।
गणतंत्र दिवस के मौके पर लेटे हनुमानजी का श्रृंगार तिरंगे के रूप में किया गया। हरे, केसरिया और सफेद फूलों से तिरंगे के रूप में बजरंग बली का मनमोहन श्रृंगार देखकर भक्त अभीभूत हो गए। मंदिर के चारों तरफ तिरंगा भी लगाया गया था। जय बजरंग बली और जय श्रीराम के नारे लग रहे थे।
हनुमानजी का दर्शन करने के लिए मंदिर पर लंबी कतार देखी गई। मंदिर से लेकर अक्षयवट के निकट तक लाइन लगी रही। भोर से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। देर शाम तक मंदिर पर जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे। शाम चार बजे पवन पुत्र हनुमानजी की भव्य आरती की गई।