स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य जारी
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
न्यायालय इलाहाबाद द्वारा स्थगन आदेश के बाद भी कथित ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किए जाने के मामले में पीड़ित ने उपजिलाधिकारी मेजा से रोक लगाने की गुहार लगाई है। मेजा थाना क्षेत्र के उरुवा निवासी हरीशंकर मिश्रा द्वारा
न्यायालय इलाहाबाद में वाद प्रस्तुत करने के दौरान स्थायी स्थगन प्रदान किया गया।स्थगन आदेश के जारी होने के दौरान भूमिधरी जमीन पर अवैध निर्माण कथित ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था।पीड़ित ने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडेय से की। एस डीएम ने प्रभारी निरीक्षक मेजा को माननीय न्यायालय के आदेश का पालन कराने का निर्देश जारी किया तथा न्यायालय के आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए।