Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

SV News

ट्रेन के आगे कूदा बीमारी से परेशान बीए का छात्र

दिमाग में थी गांठ, मां से कहता था मत हो परेशान, तुम्हारा पैसा नहीं खर्च कराऊंगा

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुट्ठीगंज इलाके में एक बीए के छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। दूसरी तरफ नगर कोतवाली क्षेत्र में एक पेंट की दुकान में फांसी पर लटक कर एक युवक ने जान दे दी। छात्र के घरवालों का कहना है कि उसके दिमाग में गांठ थी। पिता का भी लंग खराब हो गया है। रोज कमाना खाना था। इसलिए इलाज नहीं हो पा रहा था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कीडगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ला निवासी शांतनु कुमार निषाद घर पर ही मोबाइल की एक छोटी सी दुकान भी चलाता था। मंगलवार रात में घर में कुछ विवाद होने की वजह से वह नाराज होकर बाहर चला गया था। घर वालों ने उसे खोजा, लेकिन रात में कुछ पता नहीं चला। बुधवार को सुबह उसका शव मुट्ठीगंज में रेलवे ट्रैक पर मिली। लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। घरवालों का कहना है कि वह बीमारी से परेशान था। हो सकता है ट्रेन की चपेट में आ गया।
आसपास के लोगों का कहना है कि शांतनु बीमारी और घरेलू कलह दोनों से परेशान था। उसके पिता नशे के लती है। इसी वजह से घर में आए दिन विवाद होता था। मंगलवार को भी उसकी मां से पिता का झगड़ा हुआ था। जिससे गुस्सा होकर शांतनु घर से चला गया था। घरवालों का कहना है कि वह अपनी मां से अक्सर कहता था कि मेरे इलाज के लिए परेशान ना हो। मैं तुम लोगों को पैसा खर्च नहीं कराऊंगा। मैं अपनी बीमारी का इलाज एक दिन खुद ढूंढ लूंगा।

SV News

दूसरी घटना- पत्नी से झगड़े के बाद लगाई फांसी

नगर कोतवाली के चौक इलाके में नाज सिनेमा के बगल जीएस पेंट की दुकान है। बुधवार को सुबह उसी दुकान के बरामदे की छत में लगे चुल्ले में रस्सी के फंदे से लटका हुआ एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसकी शिनाख्त कराई। पता चला कि उसका नाम मक्खन (35) है। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लकड़मंडी मोहल्ले में रहता था। मोहल्ले में उसकी शादी हुई है, दारू का लती था। दिन भर जो कमाई करता था, उसे दारू में उड़ा देता था। पत्नी मना करती थी तो उसके साथ मारपीट करता था। मंगलवार की रात में भी वह पत्नी के साथ मारपीट किया था उसके बाद घर से चला गया था। वापस नहीं लौटा। सुबह फांसी के फंदे पर लटका मिला। वह चौक में एक पेंट की दुकान पर काम करता था।
जवान बेटे की लाश देख कर बिलख रही मां का कहना था कि उसे क्या मालूम कि उसका बेटा मौत के रूप में अपना इलाज ढूंढेगा। मुट्ठीगंज पुलिस का कहना है कि आत्महत्या और हादसा दोनों ऐंगल पर जांच हो रही है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad