नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ला उर्फ घंटी)। माघ मेले में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए आद्या शंकराचार्य जी महाराज ने माघ मेला अधिकारी प्रयागराज से समुचित व्यवस्थाओं की मांग की है।
बता दें कि अनंत श्री विभूषित पीठाधीश्वर गायत्री त्रिवेणी प्रयाग आद्या शंकराचार्य त्रिकाल भवंता सरस्वती जी महाराज ने माघ मेला अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि मेरे कैंप में 15 शौचालय, मुत्रालय, 15 पानी नल और कैंप में मैटिंग, 50 कुर्सी देने की कृपा करें। उन्होंने बताया कि अमावस्या एवं बसंत पंचमी पर अधिक भक्तों व विशिष्ट लोगों का आवागमन है, विशेष कार्यक्रम होने के कारण विशेष रुप से समुचित व्यवस्था देने का कष्ट करें। बसंत पंचमी पर्व के मद्देनजर 10 जनवरी को पत्र लिखने के बावजूद व्यवस्थाएं मुहैया नहीं कराई गई है जिससे संतों में रोष व्याप्त है।