नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ला उर्फ घंटी)। इलाकाई खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मिठाई की दुकानों में इन दिनों फूड प्वाइजन की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।
नैनी के एडीए कालोनी स्थित कई मिठाई की दुकानों में इन दिनों हफ्तों पुराने खोवे का प्रयोग कर मिठाइयाँ बनाई जाती हैं और वही मिठाइयाँ ग्राहकों को दी जाती हैं। जिससे बीमारियों, संक्रमणों का ख़तरा बढ़ता जा रहा है। दुकानदारों के कम लागत और ज्यादा बचत के चक्कर में कई लोग बीमारियों का शिकार भी हो चुके हैं। सब कुछ जानते हुए भी इलाकाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनजान बने हुए हैं। सूत्रों की मानें तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पास हर महीने सुविधा शुल्क पहुंच जाती है जिसके चलते वे मानव जीवन से खिलवाड़ करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।