प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के साथ ही राजकीय और अर्धशासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। पुलिस लाइन में, कलेक्ट्रेट, एनसीआर रेलवे, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, एजी आफिस सहित सभी दफ्तरों में ध्वजारोहण किया गया।
स्कूलों में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों में मिठाइयां बांटी गई। जिला प्रशासन की ओर से पुलिस लाइन में अयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सलामी ली। इसके पूर्व उन्होंने ध्वजारोहण करने के बाद परेड की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने आरपीएफ परेड की सलामी ली। उन्होंने बेहतर काम करने वाले रेल कर्मियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान उन्होंने पिछले एक वर्ष की तमाम उपलब्धियां भी गिनाईं।