नवराजी देवी सरस्वती विद्या मंदिर कालेज मे मनाया गया गणतंत्र दिवस
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान की गूंज रही। इस दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने खूब धमाल मचाया। सजे-धजे मनमोहक बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे।
मेजा के तेन्दुआ कला गांव स्थित नवराजी देवी सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में गणतंत्र दिवस पर प्रबंधक के के सिंह मंत्री जी व प्रधानाचार्या प्रतिमा सिंह ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने भाषण, देश भक्ति गीत, नृत्य, समूह नृत्य व नाटक की प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी।
प्रबंधक के के सिंह मंत्री जी व प्रधानाचार्या प्रतिमा सिंह व शिक्षकों ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर शिक्षक मनोज कुमार, रामबहादुर, नितिन कुमार, पुष्पराज, सूरज कुमार, रीमा, संगीता, मीरा, करिश्मा, अर्पिता, ममता, रेखा, पूनम, शान्ति व अभिभावकों मे ओम प्रकाश पटेल, राजू कुशवाहा, प्रहलाद, रोहित, अंशु, राजकुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।