मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को हॉस्पिटल भेजो जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार खीरी थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव निवासी चरण सिंह (35) पुत्र हूबनारायण यादव एनटीपीसी कोहडार से शाम सात बजे ड्यूटी कर अपने दूसरे घर गंगा पार के तेलियातारा जा रहा था जैसे ही बाइक सवार मेजा थाना क्षेत्र के मैदनिया गांव के समीप पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें चरण से गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की सूचना पर चौकी प्रभारी मेजा रोड राम भवन वर्मा पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच आनन-फानन में घायल युवक को हॉस्पिटल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वह दूसरा बाइक सवार युवक टक्कर मारने के बाद छोड़कर मौके से फरार हो गया।