प्रयागराज (राजेश सिंह)। नए साल के उपलक्ष में पार्टी आयोजित कर अश्लील डांस करने के मामले में सखी वन स्टेप सेंटर समीरा होटल के बगल के सभी कर्मचारियों सहित दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है स्टेप सेंटर पर नए साल के उपलक्ष्य में पार्टी आयोजित कर अश्लील डांस का मामला सामने आया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसकी शिकायत की गई थी।
मामले की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने स्टेट सेंटर के सभी कर्मचारियों सहित दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि कुल दर्जनभर कर्मचारियों पर गाज गिरी है। इस मामले में डीपीओ की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। जिसकी जांच कराई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि डीपीओ के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
सखी वन स्टॉप सेंटर में सभी कर्मचारी संविदा पर रखे गए थे। इनकी संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है और इनके स्थान पर दूसरे कर्मचारियों को संविदा पर भर्ती कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि नए वर्ष के उपलक्ष में 31 दिसंबर की रात को कर्मचारियों के द्वारा पार्टी आयोजित कर अश्लील डांस किया जा रहा था। जिसका मामला संज्ञान में तब आया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और उनकी संविदा समाप्त कर नए कर्मचारियों को रख लिया गया है।