Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अचानक स्कूल पहुंचे डिप्टी सीएम, ग्रामीणों का हाल भी जाना

SV News

उपमुख्यमंत्री की एक लाइन ने जीता सबका दिल

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मिर्जापुर के दौरे पर हैं। शुरुआत राजगढ़ के धनसिरिया गांव के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण से की। उन्होंने राजगढ़ के धनसिरिया ग्राम के प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद विद्यालय का निरीक्षण किया। बच्चो से उनके खाते में आए धन के बारे में पूछताछ किया। धनसिरिया गौशाला में पहुंचकर गो पूजा कर पशु चारा, वर्मी कंपोस्ट चेक कर दलित बस्ती में आवास, शौचालय , जल से नल आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। आवास पाने वाले व्यक्ति से पूछा कि उसके बदले में पैसा तो नहीं लिया गया, इसके बारे में पूछताछ की।
डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों से कहा कि पीएम मोदी ने हमें भेजा है। आपका दुख दर्द जानने आए हैं। धनसिरिया की बुधनी ने आवास की मांग की। जिस पर डिप्टी सीएम ने डीएम को निर्देशित किया। इसको तत्काल आवास दिलाया जाए। डिप्टी सीएम ददरा स्थित साधन सहकारी समिति धान क्रय केंद्र पर पहुंचकर क्रय केंद्र प्रभारी से पैसा समय से आ रहा है की नहीं। धान की तोल की गई बोरी को पुनः तौल कर चेक किया गया। जिस पर बोरी में 200 ग्राम कम पाया गया। कांटा सही नही था। पुनः तौल कराने पर तौल कम पाया गया। ब्लाक पर प्रधान संघ ने उप मुख्यमंत्री का मालाफूल पहनाकर उनका स्वागत किया।  
उपमुख्यमंत्री मीडिया से मुखातिब होकर बताये कि गरीब जनता को भेजी जा रही सरकार की योजनाएं गरीब तक पहुंच रही है, कि नहीं। यह जानने के लिए गांव का भ्रमण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कॉलरशिप उनका आधार से लिंक है कि नहीं, इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सरकार द्वारा सबसे निचले स्तर पर दी जाने वाली सरकारी सुविधाएं उस तक पहुंच रही हैं कि नहीं। यही जानने के लिए गांव का भ्रमण किया गया। उनके साथ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, सीडीओ वीएस लक्ष्मी, एबीएसए प्रेमचंद यादव, पीडी अनय कुमार मिश्रा, सीबीओ डॉक्टर राजेश सिंह, खंड विकास अधिकारी रमाकांत पुलिस उपाधीक्षक नक्सल अनिल कुमार पांडे, थानाध्यक्ष राणा प्रताप, प्रधान जन्मेजय सिंह, सचिव संजय पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad