हाईकोर्ट में अपर न्यायाधीश के रूप में हुई नियुक्ति, मुकदमों में आएगी तेजी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाईकोर्ट में नवनियुक्त 6 जजों को चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने पद व गोपनीयता की शपटा दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के सीनियर एवं जूनियर वकीलों के अलावा बड़ी संख्या में राज्य विधि अधिकारी, ज्यूडिशियल अधिकारी, शपथ ले रहे जजों के परिवारीजन व रिश्तेदार उपस्थित रहे। सभी जजों की नियुक्ति अपर न्यायाधीश के रूप में की गई है।
6 जजों को चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ:इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपर न्यायाधीश के रूप में हुई नियुक्ति, मुकदमों में आएगी तेजी।
शपथ लेने वाले अपर न्यायाधीशों में सैयद कमर हसन रिजवी, मनीष कुमार निगम, अनीश कुमार गुप्ता, नंदप्रभा शुक्ला, क्षितिज शैलेंद्र एवं विनोद दिवाकर शामिल हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में नवनियुक्त 6 जजों को चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने पद व गोपनीयता की शपटा दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के सीनियर एवं जूनियर वकीलों के अलावा बड़ी संख्या में राज्य विधि अधिकारी, ज्यूडिशियल अधिकारी, शपथ ले रहे जजों के परिवारीजन व रिश्तेदार उपस्थित रहे। सभी जजों की नियुक्ति अपर न्यायाधीश के रूप में की गई है।
शपथ लेने वाले अपर न्यायाधीशों (एडिशनल जज) में शामिल हैं - सैयद कमर हसन रिजवी, मनीष कुमार निगम, अनीश कुमार गुप्ता, नंदप्रभा शुक्ला, क्षितिज शैलेंद्र एवं विनोद दिवाकर।
सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने 17 जनवरी 2023 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार को कुल 9 नामों की सिफारिश की थी। केंद्र सरकार ने 9 में से 6 नामों पर नियुक्ति की सहमति देते हुए अधिसूचना जारी की है। 6 एडिशनल जजाें की नियुक्ति के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस समय चीफ जस्टिस को छोड़कर 101 जजों की संख्या हो गई है। हाईकोर्ट में कुल 160 जजों के पद सृजित हैं। इस तरह देखा जाए तो अभी भी 59 पद रिक्त हैं।