Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज मे थानेदार से लेकर कई पुलिसकर्मी रडार पर, गोपनीय जांच कर होगी कार्रवाई

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में कई थानेदार और पुलिसकर्मी रडार पर हैं। जिसकी पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा गोपनीय जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण की बजाय संदिग्ध गतिविधियों में पुलिसवालों पर गाज गिरने लगी है। कम से कम शहर यानी नगर जोन में पुलिसिंग सुधारने के लिए एक्शन लिया जाने लगा है। राजरूपपुर चौकी से कुछ ही दूरी पर हुक्काबार संचालित होने पर वहां के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया तो अब राजापुर चौकी प्रभारी को भी शिकायतों पर पैदल किया गया है। राजापुर चौकी प्रभारी राजेश यादव के बारे में स्थानीय लोग लगातार अधिकारियों से मिलकर शिकायत कर रहे थे। इस क्षेत्र में नशा बिक्री और सट्टा की भी बात सामने आई। सोमवार रात चौकी प्रभारी राजेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया। डीसीपी नगर दीपक भूकर का कहना है कि शांति व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की बजाय दूसरी गतिविधियों में लगने वाले पुलिसवालों पर कार्रवाई होगी ऐसे दारोगाओं और सिपाहियों को रडार पर लिया गया है। दो दारोगाओं पर कार्रवाई कर दूसरे पुलिसकर्मियों को संदेश दे दिया गया है। अभी हालत यह हो गई कि ज्यादातर थानेदार और चौकी प्रभारी से लेकर सरकारी जीप चालक तक मनमानी करने लगे हैं। धूमनगंज थाने से लेकर कर्नलगंज और घूरपुर समेत यमुनानगर व गंगानगर के थानों के आरक्षी चालक पुलिस विभाग में चर्चा में हैं। जमीन के विवाद समेत अन्य मामलों में लोगों को थानेदार से पहले उनके सरकारी चालक से मिलना होता है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि का कहना है कि ऐसी तमाम शिकायतों पर गोपनीय जांच हो रही है। जल्द ही कई थानेदारों से लेकर सिपाहियों तक पर गाज गिर सकती है। हुक्काबार मामले में चौकी प्रभारी को निलंबित कर धूमनगंज इंस्पेक्टर से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad