ई-रिक्शा पर सवार होकर आए थे टप्पेबाज, पुलिस ने भेजा अस्पताल
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में यमुनानगर के नैनी कोतवाली अंतर्गत कॉटन मिल तिराहे के पास बीती देर रात ई-रिक्शा सवार तीन लड़के एक युवक का मोबाइल छीनकर भागने लगे। भुक्तभोगी ने शोर मचाया तो भीड़ ने ई-रिक्शा वाले को रोक लिया। मोबाइल छिनैती करने वाले तीनों युवकों को पकड़कर पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। भुक्तभोगी का मोबाइल उनके पास से बरामद हो गया है।
नैनी के चक संगत दास का रहने वाला दीपक कुमार बीती रात अपने घर की ओर जा रहा था। कॉटन मिल तिराहे के पास ई रिक्शा सवार लड़के उसका मोबाइल छीन लिया। उसने मोबाइल छीनने वाले लड़के का हाथ पकड़ा और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। ई-रिक्शा रोककर उसमें सवार तीनों लड़कों की पिटाई शुरू कर दी। इससे अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया।
बताया जा रहा हे कि तीनों लड़के दारू के नशे में धुत थे। पिटाई से एक लड़का वहीं बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। दूसरे के माथे और चेहरे पर चोट आ गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज जेल रोड सुमित त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। तीनों को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया गया।
सुमित त्रिपाठी ने बताया कि तीनों लड़के पीडीए कॉलोनी के रहने वाले हैं। पढ़ाई करते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने छिनैती नहीं की है। उनका इलाज कराया गया है। परिजनों को भी सूचना देकर बुलाया गया है। भुक्तभोगी की ओर से भी तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि नैनी कोतवाली क्षेत्र में पिछले 15 दिन के दौरान एक हत्या, तीन टप्पेबाजी और मोबाइल छिनैती कि दो घटनाएं हो चुकी है।