मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उरुवा ब्लॉक में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित योजना के तहत प्रशिक्षण हेतु आवंटित संस्था मेरा पथ एजुकेशन लिमिटेड नोएडा उत्तर प्रदेश द्वारा जल जीवन मिशन "हर घर जल" के अंतर्गत दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंगलवार को उक्त प्रशिक्षण का समापन किया गया। यह प्रशिक्षण उरुवा ब्लाक के समस्त 66 ग्राम सभाओं से 13 तकनीकी प्रशिक्षणों के रूप में 858 लोगों को विभिन्न ट्रेडों के तहत प्रशिक्षित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में पंप ऑपरेटर, 27 व 28 जनवरी, इलेक्ट्रिशियन, 31 जनवरी व 01 फरवरी को फिटर, 03 व 04 फरवरी को प्लंबर व मीटर मकैनिक के प्रशिक्षण के बाद 6 व 7 फरवरी को राजमिस्त्री ट्रेड से प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर धीरेंद्र द्विवेदी द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत सभी को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया है। कोई भी किसी के बहकावे में आकर किसी को एक रुपए भी ना दें। यह सरकार की निशुल्क कार्य योजना है, जिसमें प्रशिक्षण के दौरान नि:शुल्क टूल किट भी प्रदान किए जाते हैं। इस दौरान प्रशिक्षण देने में उपस्थित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर धीरेंद्र द्विवेदी, सब कोऑर्डिनेटर ऋषिकेश निषाद, ट्रेनर विनोद बिंद, जल जीवन मिशन दयाराम बिंद, जल जीवन मिशन प्रियंका दीपांकर, प्रधान संघ उपाध्यक्ष नेहा संदीप कुमार मिश्रा, महामंत्री फतेह बहादुर निषाद, पप्पू दुबे जेरा, राम सिंह कुशवाहा एवं जल जीवन मिशन सदस्य गुड़िया भारती सहित समस्त ग्राम प्रधानों की देखरेख में प्रशिक्षणों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान पट्टीनाथ राय नेहा संदीप कुमार मिश्रा के साथ समस्त ग्राम प्रधानों का सहयोग सराहनीय रहा।