कक्षा चार-पांच के बच्चों को निपुण बनाने के लिए शिक्षक हुए प्रशिक्षित
शिक्षक प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग कर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाएं- एआरपी
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकास खंड उरुवा के बीआरसी कार्यालय के सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश और प्रथम संस्था द्वारा संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार व पांच के बच्चों को निपुण बनाने के लिए शिक्षकों का दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें कल उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम बैच संपन्न हुआ। प्रथम बैच में ब्लॉक के कुल 94 शिक्षकों ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण के उपरांत कक्षा चार व पांच के उन बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा,जिनका शैक्षिक स्तर कक्षा के अनुरूप नही है। प्रशिक्षण सन्दर्भदाता,एआरपी सुनील शुक्ला ने कहा कि प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षक प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग कक्षा में कर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाएंगे।
सरकार बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए तरह-तरह के प्रशिक्षण दे रही है। शिक्षक मनोयोग से समयावधि में दक्षताएं पूर्ण करने, कौशल विकसित करने एवं गुणवत्ता लाने के लिए कार्यशील रहें। वहीं एआरपी सन्दर्भदाता राजेश मिश्रा ने बताया कि विभाग द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में बच्चों को मजबूत करना विभाग का प्रमुख लक्ष्य है। इसलिए प्रशिक्षण के माध्यम से नवीन अवधारणा के विषय बिंदुओं के प्रति शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में शिक्षकों ने बच्चों को एक्टिविटी के माध्यम से पढ़ाने के लिए शैक्षिक चार्ट भी बनाए और समूह बनाकर उसका प्रस्तुतीकरण भी किया। उक्त अवसर पर एआरपी सन्दर्भदाता प्रीतम दास, विमलेश यादव तथा राघवेंद्र सिंह, विकास पाण्डेय, सविता जैसल, संपूर्णानंद, राखी शुक्ला, रामानंद पांडेय, प्रदीप कुमार पाल, राजीव लोचन शुक्ला आदि शिक्षक उपस्थित रहे। आज से बीआरसी उरुवा के प्रशिक्षण हॉल में दूसरे बैच का शुभारंभ होगा।