प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। थाना करछना पुलिस द्वारा तमंचा व कारतूस के साथ एक युवक को धर दबोचा। युवक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।
बता दें कि थाना प्रभारी करछना विश्वजीत सिंह के नेतृत्व मे दरोगा राजकुमार त्रिवेदी, दरोगा हरिशंकर मिश्रा व दरोगा देवेन्द्र यादव ने पुलिस टीम के साथ मुख़बिर की सूचना पर एक युवक अभिषेक पांडे उर्फ अन्नू पुत्र विजय शंकर पाण्डेय निवासी ग्राम ककरम थाना करछना को निकट विन्ध्यवासिनी मन्दिर के आगे बाईं तरफ ग्राम घटवा थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि उक्त युवक के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की गई।