Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आग लगने से बचाव को लेकर फायरकर्मियों ने क्षेत्रीय लोगों को दिए टिप्स, किया जागरूक

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे आग लगने से बचाव को लेकर फायरकर्मियों ने लोगों को जागरूक किया। बता दें कि गर्मी बढ़ने के साथ क्षेत्र में छिटपुट अगलगी की घटना घटने लगी है। जो गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ भी सकती है। हर साल गर्मी में रोज कहीं न कहीं आग लगने की घटना होती रही है। आपदा व अग्निशमन विभाग गर्मी में आग लगने और नुकसान होने का कारण लोगों में जागरूकता की कमी मानते हैं। वहीं कमिश्नरेट प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने आग लगने से बचाव को लेकर निर्देश जारी किए हैं। जिसको लेकर फायर सर्विस के कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। फायर स्टेशन मेजा के प्रभारी राजेन्द्र तिवारी, गंगाराम यादव व रामकुमार ने मेजा क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि जलती हुई बीड़ी सिगरेट के टुकड़ों को पैर से कुचलकर पूर्ण रूप से बुझा दें। खलिहान को तालाब या अन्य पानी के स्रोत के निकट लगाइए। खलिहान के पास पानी के भरे घड़े व गिट्टी के ढेर तैयार रखिए। फसलों के पास बीड़ी सिगरेट का प्रयोग न करें और बगीचे आदि की पत्तियों को जलाया न जाय। तेज हवा चलने के कारण आग खेत में पहुँच सकती है।

SV News

बच्चों की पहुॅच से माचिस दूर रखा जाए। ग्रामीण इलाकों में लकड़ी से खाना बनाने बाद आग को पानी से पूर्ण रूपेण बुझा दिया जाय। आपके फसल के पास यदि ट्रॉन्सफार्मर हो या डबल पोल या फ्यूज सेट हो तो कम से कम पांच मीटर चारों तरफ काटकर अच्छे से सफाई कर लें जिससे आग लगने की सम्भावना न रहे। अगर आपके खेत के उपर हाईटेन्शन तार गये हों और ढीलें हों तो नजदीकीय विद्युत विभाग कार्यालय से सम्पर्क करके विद्युत तारों को टाइट करा लें। क्षेत्र में तालाबों आदि में पानी की व्यवस्था रखी जाय जिससे फायर ब्रिगेड के वाहन को पानी की कमी न हो, आग लगने की सूचना नजदीकी फायर स्टेशन, पुलिस थाना, पुलिस चौकी या डायल 112 पर सही पता रास्ते की सूचनाओं के साथ नोट कराएं, जिससे कम से कम समय में फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुँच सके। गर्मी के दिनों में गाँव के सूखे तालाब को ट्यूवेल या नहर के पानी से भर दें ताकि आग लग जाए तो उस समय काम दे। आग लगने पर फायर ब्रिगेड को टेलीफोन करके तुरन्त बुलाएं, इनकी सेवाएं हर समय निःशुल्क है। अपने निकटतम फायर स्टेशन, थाना, पुलिस चौकी या डायल 112 का नंबर याद रखें जिससे आग लगने पर सुचना दी जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad