मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज चंपारण इस्टेट गौसौरा कला मेजा रोड के नवनिर्मित विशाल भवन का लोकार्पण 2 अप्रैल को 10 बजे सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया जाएगा।उक्त जानकारी विद्यालय के चेयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मिश्रा ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गई है। लगभग 10000 लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। सभी आमंत्रित लोगों को बैठने हेतु कुर्सी की व्यवस्था की जा रही है अति विशिष्ट लोगों की बैठने हेतु बीआईपी पंडाल लगाया जा रहा है। कार्यक्रम हेतु मंच का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। प्रोटोकॉल आते ही हेलीपैड बनवा दिया जाएगा। विद्यालय की प्रबंधक डॉ स्वतंत्र मिश्रा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी का विद्यालय में बड़े पैमाने पर स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। विद्यालय के चेयरमैन सुशील मिश्रा ने सभी क्षेत्रीय लोगों को उक्त कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।