![]() |
बलात्कार के मुकदमे मे वांछित आरोपी गिरफ्तार |
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने नाबालिग लड़की से बलात्कार करने वाले वांछित आरोपी व दो नफर वारंटियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि रविवार को कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे दरोगा वीरेन्द्र सिंह यादव व हेड कांस्टेबल संजय सिंह ने बलात्कार के वांछित आरोपी राहुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मेड़रा मेजा को गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी ने थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से दुराचार किया था वहीं किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश मे जुटी और गिरफ्तार किया।
वहीं रविवार को ही कोतवाल के नेतृत्व मे दरोगा वीरेन्द्र सिंह यादव, दरोगा रामचीज यादव व हेड कांस्टेबल संजय सिंह ने दो नफर वारंटी बुलबुल पुत्र स्व. हीरालाल निवासी अटखरिया थाना मेजा व संजय पुत्र स्व. लालबहादुर निवासी सिगटी थाना मेजा को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उक्त वांछित व वारंटियों के खिलाफ लिखापढ़ी कर नियमानुसार अगली कार्रवाई की गई।