प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनानगर के शंकरगढ़ मे लापता व्यक्ति का नहर में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारी-बारी कस्बा से कुछ दूरी पर नहर में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी नारी-बारी ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने शव की पहचान राम बहोर (45) निवासी नारी-बारी थाना शंकरगढ़ के रूप में की। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे मृतक राम बहोर के बेटे विनय ने बताया कि शाम से ही उनके पिता एक राजगीर के साथ गए हुए थे। उसके बाद वह वापस नहीं आए। जबकि रात में ही जिस राजगीर के साथ गए थे, उनके पास फोन किया गया तो उसने कुछ नहीं बताया। फिर गुरुवार की सुबह नहर में शव पाए जाने की सूचना पर वह जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मृतक कोई और नहीं उनके अपने पिता हैं। बेटे ने पिता की हत्या की आशंका जताई है। वहीं, मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।