Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सेना के जवान और युवती ने चलती ट्रेन से लगाई छलांग, मचा हड़कंप

SV News

गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। बृहस्पतिवार को जंक्शन पर चलती सुपर फास्ट राजधानी एक्सप्रेस से सेना का जवान तो पृथ्वीगंज और प्रतापगढ़ के बीच काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से एक युवती कूद गई। गंभीर रूप से घायल दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इससे जंक्शन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
मराठा रेजीमेंट में नायक पद पर तैनात कौशिक भाई कांजी राठवा राजधानी ट्रेन से डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रहा था। राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन बनारस के बाद सीधे लखनऊ जाकर रुकती है। प्रतापगढ़ जंक्शन पर राजधानी की स्पीड कुछ कम हुई तो अचानक कौशिक चलती ट्रेन से कूद गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर सीपी मिश्र ने कौशिक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पूछताछ में सेना के जवान ने बताया कि उसका समान ट्रेन में छूट गया है। रेलवे पुलिस की सूचना पर कंट्रोल ने बरेली रेलवे स्टेशन पर उसके सामान को ट्रेन से उतरवाया। बाद में सामान परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
दूसरी ओर सुलतानपुर जनपद के शिवगढ़ महमूदपुर निवासी सबरीन बीमार चल रही है। उसकी मां समरीन बेटी का इलाज कराने वाराणसी गई थी। इलाज कराकर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से घर लौट रही थी। प्रतापगढ़-मां बाराही देवी धाम के बीच स्थित पृथ्वीगंज स्टेशन के समीप समरीन चलती काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से कूद गई। समरीन प्रतापगढ़ पहुंचकर जीआरपी थाने पर सूचना दी। जिसके बाद रेलवे पुलिस खोजबीन करते हुए उसे पृथ्वीगंज से बरामद कर लिया। उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad