मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। होली के एक दिन पहले को मेजा क्षेत्र के स्कूल कॉलेजों में होली उत्सव की धूम रही। खूब गुलाल उड़ा और विद्यार्थियों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया।
मंगलवार को मेजा क्षेत्र के अमकछा गांव स्थित भगवती प्रसाद सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में छात्रों ने एक दूसरे को रंग-बिरंगे गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कॉलेज के अध्यक्ष डॉ दीपक यादव ने सभी होली की शुभकामनाएं दी। वहीं छात्रों द्वारा एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया गया और होली की बधाई दी गई। छात्रों ने कालेज शिक्षकों को भी रंग-गुलाल लगाया और आशीर्वाद लिया। कालेज के अध्यक्ष डॉ दीपक यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को होली पर्व शांति पूर्वक मानने के लिए कहा। होली मिलन समारोह में बड़ेबाबू अनूप यादव, प्रेम शंकर यादव, रवि शंकर पांडेय, दया शंकर मिश्रा, अमर बहादुर यादव, जेपी यादव, रामजीत एवं कालेज के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।